बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है। सचिन खासकर अश्विन की ऑलराउंड योग्यता से काफी प्रभावित हैं। सचिन ने कहा," पिछले दो सालों में एक गेंदबाज के तौर पर अश्विन में काफी बदलाव आया है। वो एक पूर्ण गेंदबाज बन गए हैं, जो परिस्थिति को अपने वश में रख सकते हैं। साथ ही वो अपना गेंदबाजी स्पेल कैसे डालना चाहते हैं, ये भी उन्हें पता होता है। पहले मुझे लगता था कि वो काफी प्रयोग करते हैं लेकिन अब वो एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं। अब हमें देखना होगा कि कैसे वो अपने प्रदर्शन से भारत को विदेशों में भी जीत दिलाते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह का वो प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसा करने में जरुर कामयाब होंगे।" सचिन ने इसके अलावा अश्विन के बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि वो टीम की बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करते हैं। अगर कोई गेंदबाज बल्ले से टीम के प्रदर्शन में योगदान देता है तो ये काफी अच्छी बात है। 2011 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले अश्विन को 2016 में आईसीसी का क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया था। टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर 1 गेंदबाज हैं। हालांकि अश्विन को भारत के बाहर अभी दिखाना है कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं। भारत में उनका प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है। भारत को अभी बांग्लादेश के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार तसत खेलने हैं और उम्मीद है कि अश्विन का प्रदर्शन इन मैचों में भी शानदार रहेगा और वो अपने नंबर 1 की जगह को बरक़रार रखेंगे। इस साल के अंत तक भारत को एशिया से बाहर टेस्ट नहीं खेलना है और ऐसे में जब दिसम्बर-जनवरी में टीम चार टेस्ट खेलने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, तो अश्विन को उसमें बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।