सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) खेल रहे हैं। इस लीग में सचिन ने बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेली है लेकिन उन्होंने हर मैच में कुछ ऐसे शॉट लगाए हैं, जिन्होंने दर्शकों को दिग्गज बल्लेबाज के पुराने दिनों की याद दिलाई। एक बार फिर से सचिन ने ऐसा शॉट लगाया है जिससे उनके प्रशंसक पुराने दिनों को याद करने पर मजबूर हो गए।
दरअसल, इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में सचिन के एक शॉट की वीडियो खूब वायरल हो रही है। उन्होंने यह शॉट उतनी ही सहजता और खूबसूरती से खेला है, जितना वो अपने करियर के दिनों में खेलते थे।
इस मैच में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली पहला ओवर कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर सचिन ने एक्सट्रा कवर के एरिया में बैकफुट पर जाकर एक जबरदस्त पंच मारा। यह गेंद फील्डर्स के बीच से होते हुए सीधे बाउंड्री पार चली गई। उनके इस शॉट की खूबसूरती देखने लायक थी।
सचिन के इस शॉट का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा,
सचिन ने बिंगा के खिलाफ पंच किया। कुछ याद आया?
दरअसल, दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली को बिंगा नाम से भी जाना जाता है। सचिन इस मैच में भले ही 10 रन ही बना पाए लेकिन उनके इस शॉट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनर नमन ओझा ने कमाल की पारी खेली औऱ 62 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए। भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच 30 सितम्बर को रायपुर में खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में 1 अक्टूबर को इंडिया लीजेंड्स के साथ भिड़ेगी।