Highest individual score for India in Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़े इवेंट की वापसी होने जा रही है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इस बार रोमांच देखने को मिलेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया तैयार है।
भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट के इतिहास में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। जहां भारत के कई बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया है। इस इवेंट में टीम इंडिया के लिए कुछ बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में किया है सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का कमाल।
3. वीरेंद्र सहवाग- 126 रन
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का अलग ही वर्चस्व रहा है। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने करियर में एक से एक तूफानी पारियां खेली हैं। जिसमें से एक पारी 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में निकली थी। वीरू ने कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ काफी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 21 चौके और 1 छक्के से 126 रन बनाए थे।
2. सचिन तेंदुलकर- 141
भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने तो रिकॉर्ड का अंबार लगाया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस लीजेंड बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। सचिन ने 1998 में खेले गए पहले मिनी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में खेले गए मैच में 128 गेंद में 141 रन बनाए। सचिन ने 13 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
1. सौरव गांगुली- 141* रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने दौर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में खास छाप छोड़ी है। जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी कमाल किया है। दादा के नाम से मशहूर रहे इस बल्लेबाज ने 2000 में नैरोबी में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 गेंद में 141* रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे।