इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की ऑल टाइम इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का चयन किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है। ब्रॉड ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में एलिस्टर कुक को चुना है।

ब्रॉड की टीम के संयोजन में 5 बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर और तीन गेंदबाजो को जगह मिली है। इस टीम में सात इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जबकि भारत से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही अंतिम एकादश में जगह बना सके है। 30 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज ने शेन वॉर्न को टीम का उपकप्तान बनाया है। याद हो कि लॉर्ड्स क्रिकेट ने एक पहल करते हुए पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों से उन्हें अपनी ऑल टाइम एकादश चुनने के लिए कहा था। ब्रॉड ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में एलिस्टर कुक और मैथ्यू हेडन को चुना है। ब्रॉड का मानना है कि हेडन की बल्लेबाजी तकनीक ऐसी है जो कुक के लिए मददगार होगी। मध्यक्रम का दारोमदार रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा पर होगा। तेज गेंदबाज ने विकेटकीपर के रूप में अपने टीम के पूर्व साथ मैट प्रायर को चुना है। जैक्स कैलिस और सर रिचर्ड हेडली ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। शेन वॉर्न टीम के एकमात्र स्पिनर होंगे और उपकप्तान की भूमिका भी वह निभाएंगे। ब्रॉड के लंबे समय से गेंदबाजी साथी जेम्स एंडरसन तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा बल्लेबाजों को अपनी रफ़्तार से डराएंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड की ऑल टाइम एकादश इस प्रकार है : एलिस्टर कुक (कप्तान), मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस, मैथ्यू प्रायर (विकेटकीपर), सर रिचर्ड हेडली, शेन वॉर्न (उप-कप्तान), ग्लेन मैक्ग्रा और जेम्स एंडरसन। अब यह देखना रोचक होगा कि अपनी सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम एकादश का चयन कौनसा खिलाड़ी करेगा और क्या उसकी टीम विश्व की सबसे मजबूत तथा चाहने वाली होगी।