सचिन तेंदुलकर ने शुरू की अपनी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के बाद अपनी दूसरी पारी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की है। 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया में राज़ करने वाले सचिन की इस कंपनी का नाम 'SRT स्पोर्ट्स' है। टाटा ग्रुप के पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव मृन्मोय मुखर्जी को कंपनी का CEO नियुक्त किया गया है। सचिन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा," अपने 24 साल के क्रिकेट करियर के दौरान मैंने सिर्फ क्रिकेट की चीज़ों पर ध्यान दिया। रिटायरमेंट के बाद मुझे बाकी और भी चीज़ों से जुड़ने का मौका मिला है, जिसमें SRT स्पोर्ट्स की अनुभवी टीम मेरी मदद करेगी। मुझे अभी से इस कंपनी के फायदे दिख रहे हैं और मैं आगे और नई चीज़ों में पहल करना चाहूँगा।" इस कंपनी का काम सचिन के दूसरे फेज के ब्रैंड बिल्डिंग और उनकी कमर्शियल व्यस्तताओं पर नज़र रखेगी। इससे पहले वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप नाम की कंपनी तेंदुलकर को मैनेज करती थी। तेंदुलकर ने कहा कि 16 साल तक उनके और उनके मैनेजर विनोद नायडू के बीच काफी मैत्रीपूर्ण संबंध रहे। तेंदुलकर ने उन्हें SRT स्पोर्ट्स से भी जुड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन नायडू ने उसे ठुकरा दिया। मृन्मोय मुख़र्जी, जिन्होंने इससे पहले रेमंड, आदित्य बिरला ग्रुप और मारिको इंडस्ट्रीज में काम किया है, ने कहा कि वो SRT स्पोर्ट्स में एक अच्छी टीम बनाना चाहते हैं जो तेंदुलकर के ब्रैंड को और आगे ले जाएँ। " हमारा प्रयास रहेगा कि हम एसोसिएट कंपनियों के साथ अच्छे संबंध बनाएं। हमारी टीम के पास काफी क्षमता है और हम सचिन की इस दूसरी कमर्शियल पारी की जरूरतों को पूरा करने के प्रति तत्पर हैं। SRT स्पोर्ट्स का मुख्य उद्देश्य और प्रमुख आधार ये तीन चीज़ें होंगी - भरोसा, पारदर्शिता और प्रदर्शन। SRT स्पोर्ट्स तेंदुलकर की इंडियन सुपर लीग की टीम केरला ब्लास्टर्स को भी मैनेज करेगी। भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34000 से ज्यादा रन बनाये हैं, जिनमें 100 शतक शामिल हैं। आईपीएल में वो मुबई इंडियन्स की तरफ से खेले और वहां पर मेंटर की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Edited by Staff Editor