सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर हुआ लांच

trailer launch

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को अपनी बायोग्राफी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर लांच कर दिया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच से पूर्व महान क्रिकेटर ने फिल्म का ट्रेलर लांच किया। इस फिल्म में सचिन के साथ उनके बेटे अर्जुन ने भी अभिनय किया है। इसके अलावा मयुरेश प्रेम ने नितिन तेंदुलकर की भूमिका अदा की। फिल्म में सचिन के सबसे यादगार, भावुक, निजी और पेशेवर पलों को बताया गया है। इस फिल्म के बारे इंटरव्यू देते समय सचिन ने कहा, 'इतने वर्षों में मैंने वो सबकुछ किया जो करना चाहता था और कैमरा में ये सब कैद हो गया। अचानक मुझे कोई एक चीज करने को कही गई और फिर कैमरा ने उसे कैद कर लिया। इसलिए मेरे लिए यह कुछ भिन्न था। मेरी मानिए, पहला विचार बेहतर था। एक्टिंग के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। इसमें कोई संदेह नहीं कि क्रिकेट खेलने से अधिक चुनौतीपूर्ण काम एक्टिंग करना रहा। मैंने खेलने का अधिक मजा लिया।' सचिन की फिल्म में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक बयान की भी झलक दिखाई गई है। तेंदुलकर ने अपनी फिल्म में अपनी ही आवाज़ दी है और उनकी पत्नी अंजली को भी एक वाकया साझा करते हुए बताया गया है। सचिन तेंदुलकर स्टारर सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स 200 नॉटआउट प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित की गई है। बैकग्राउंड में तेंदुलकर की आवाज़ के साथ ट्रेलर लांच हुआ है, जो कि सीधा लोगों के दिल में जाकर बैठा है। क्या आपने कभी सोचा है कि सचिन महज 10 वर्ष के थे जब भारत ने 1983 में विश्व कप जीता था? जी हां वह थे। सचिन भी उस तरह के ही बच्चे थे, जो अपने भविष्य को लेकर बेफिक्र थे और मस्तमौला थे। मास्टर ब्लास्टर ने ट्विटर पर हाल ही में ट्रेलर लांच करने के कार्यक्रम की जानकारी दी थी। तेंदुलकर ने ट्वीट किया था, 'आकर 22 यार्ड पर और उसके बाहर की मेरी जिंदगी का अनुभव हासिल कीजिए। सचिन का ट्रेलर शाम 7 बजे रिलीज़ होगा।' सचिन की फिल्म के आधिकारिक अकाउंट ने भी ट्रेलर रिलीज़ करने के कार्यक्रम की जानकारी साझा की थी। सचिन ए बिलियन ड्रीम्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, 'मंच सज चुका है और हम शुरुआत के लिए तैयार है, सचिन ट्रेलर 13 अप्रैल को शाम 7 बजे रिलीज़ होगा, आप सभी तैयार हैं? 'अजहर' और 'एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' नाम की एक और फिल्म भारतीय क्रिकेटर पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्स्किन ने किया जबकि इसके निर्माता रवि भागचंदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स हैं। फिल्म का गीत एआर रहमान ने तैयार किये हैं। पिछले वर्ष सचिन ने ही फिल्म के पोस्टर का खुलासा ट्विटर पर किया था। इस वर्ष उन्होंने पुष्टि की थी कि यह फिल्म 26 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।