सबसे महान होने की रेस में सचिन तेंदुलकर की कुमार संगकारा से हार हुई

श्रीलंका के रिटायर कप्तान कुमार संगकारा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैन पोल में जीत हासिल की है। इस पोल में वन डे के सबसे महान खिलाड़ी होने को लेकर सवाल पूछा गया था, और इसी पोल में संगकारा ने भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को हराया। सचिन तेंदुलकर के बाद संगकारा ही वन डे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होने वन डे में 14,234 रन बनाए हैं। वहीं सचिन के नाम 18,426 रन बनाए हैं। सचिन ने 463 वन डे खेले हैं, वहीं संगकारा ने 404 मैच खेले हैं। संगकारा इस वजह से भी जीते हैं क्योंकि वो एक बेहतरीन विकेटकीपर भी थे। उन्होने अपने जीवन में अपनी कीपिंग की वजह से कई बार बड़े जीताए हैं। इस पोल में 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लिया था। इसमें कई कैटेगरी थी। यहाँ कई स्टार्स के बीच सीधे-सीधे मुक़ाबला किया गया। क्वार्टर फ़ाइनल में संगकारा का मुक़ाबला शेन वॉर्न से हुआ, जहां संगकारा की जीत हुई। सेमीफ़ाइनल में उन्होने पाकिस्तान के महान बॉलर इमरान खान को हराया। वहीं सचिन ने क्वार्टरफ़ाइनल में उनका सामना विव रिचर्ड्स से हुआ, जहां सचिन की जीत हुई। फिर सेमीफ़ाइनल में उन्होने सनाथ जयसूर्या को हराया। पर फ़ाइनल पोल में संगकारा की जीत हुई।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now