इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ ने सचिन तेंदुलकर को बताया अपना आदर्श

क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बावजूद प्रशंसकों और दूसरे खिलाड़ियों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। चाहे ये खिलाड़ी किसी भी देश के हों पर इनके समर्थकों की कोई तय सीमा नहीं होती। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके समर्थक बल्कि उनके साथ और विरोध में खेलने वाले खिलाड़ी भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो चुनने का अधिकार है और उनके इस अधिकार पर किसी की कोइ रोक टोक नहीं होती। ऐसे ही खिलाड़ी जिन्हें आज भी दूसरे खिलाड़ी अपना हीरो मानते हैं, एक नाम है भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का। तेंदुलकर वैसे तो भारतीयों के साथ साथ पूरी दुनिया के खिलाड़ियों के दिल में बसते हैं पर कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो दूसरे देश के होने के बावजूद सचिन को अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी में नाम आता है इंग्लिश बल्लेबाज़ हसीब हमीद का। हसीब हमीद को बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हमीद इस बंगलदेश दौरे पर सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल किये गए हैं, हेल्स सुरक्षा कारणों की वजह से इस दौरे पर नहीं जा रहे हैं। 19 वर्षीय ये युवा बल्लेबाज़ लैंकशायर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। सचिन के अलावा हमीद ने इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। हसीब हमीद जिनका बल्लेबाज़ी अंदाज़ बिल्कुल जेफरी बॉयकॉट की तरह है, लैंकशायर की तरफ से खेलते हुए अबतक 52.45 की बल्लेबाज़ी औसत से 1,154 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। अगर हमीद बांग्लादेश दौरे के लिए टीम के साथ जाते हैं तो वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे, इससे पहले ये रिकॉर्ड बेन होलीऑक के नाम था जिन्होंने 1997 में ये कारनामा किया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले हमीद पांचवें युवा खिलाड़ी होंगे।