सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हो, लेकिन मास्टर ब्लास्टर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा की ड्रीम इलेवन में जगह नहीं बना पाए। अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम में संगकारा ने तेंदुलकर को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने भारतीयों में सिर्फ राहुल द्रविड़ को शामिल किया। संगकारा की टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। लॉर्ड्स ग्राउंड के ट्विटर पेज ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें संगकारा ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम के खिलाड़ियों के नाम बताए। ओपनर्स के तौर पर संगकारा ने मैथ्यू हेडन और राहुल द्रविड़ को जगह दी है। तीसरे क्रम के लिए संगा ने बेझिझक अपने पसंदीदा खिलाड़ी ब्रायन लारा को चुना। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने तेंदुलकर को मात देते हुए संगकारा की टीम में चौथा स्थान हासिल किया। बता दें कि संगकारा को पहले चार स्थानों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करने में कोई झिझक नहीं हुई, लेकिन पांचवे स्थान का चयन करने के लिए उन्हें काफी परेशानी हुई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि उन्हें श्रीलंका के दिग्गज और पूर्व टीम साथी महेला जयवर्धने व अरविंद डी सिल्वा में से किसी एक को चुनने में काफी मुश्किल हुई। काफी उथल-पुथल के बाद संगकारा ने कहा, 'मैं इन दोनों को ही अपनी टीम में रखना चाहूंगा।' हालांकि 1996 विश्व कप विजेता टीम के प्रमुख खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा को ही संगकारा ने जयवर्धने पर तरजीह दी। ऑल-राउंडर जेक्स कैलिस भी टीम का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही स्पिनरों के लिए संगकारा ने हमवतन मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को चुनाव किया है। तेज गेंदबाजों के लिए वसीम अकरम और चामिंडा वास को संगकारा ने शामिल किया है। संगकारा ने बताया की वह ग्लेन मैकग्राथ को भी शामिल करना चाहते थे, लेकिन वास उनकी पहली प्राथमिकता हैं। संगकारा की ऑल टाइम इलेवन टीम इस प्रकार है : मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, अरविंद डी सिल्वा, जेक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम और चामिंडा वास।