इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैस्टो की ऑल टाइम इलेवन में सिर्फ मास्टर ब्लास्टर ही इकलौते भारतीय

क्रिकेट जगत में कई ऐसे महान खिलाड़ी गुज़रे हैं जिन्होंने केवल अपने दम पर अपनी टीम को बड़े मैचों में जीत का स्वाद चखाया है। समर्थकों के साथ साथ दूसरे देशों के खिलाड़ी भी इन दिग्गजों को पसंद करते हैं। ऐसे में अगर बात किसी खिलाड़ी की ड्रीम टीम बनाने की हो तो इसमें कोई शक नहीं कि इन खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर होगा। मौजूदा दौर में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर दिग्गज खिलाड़ी की ड्रीम टीम में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं। जी हां आज पूरी दुनिया इस खिलाड़ी की दीवानी है और क्यों न हो इन्होंने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है। हाल ही में इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ जॉनी बैस्टो ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम का ऐलान किया है। अपनी इस टीम में बैस्टो ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है जिनके लिए असंभव शब्द भी कुछ नहीं। बैस्टो ने अपनी टीम में तीन इंगलिश खिलाड़ियों को जगह दी है जिनमें टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक, जो रूट, और जेम्स एंडरसन शामिल हैं। वहीं इस टीम में चार प्रोटियाज़ खिलाड़ी भी हैं जिनमें एबी डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, हाशिम आमला और डेल स्टेन हैं। वहीं सबको चौकते हुए बैस्टो ने अपनी इस टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह दी है और वो हैं महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर। बैस्टो ने अपनी टीम में मिचेल जॉन्सन और शेन वार्न के रूप में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रखे हैं तो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा भी इस टीम का हिस्सा हैं। बेस्टो की ऑल टाइम इलेवन: एलिस्टर कुक, हाशिम अमला, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, एबी डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, जो रूट, मिचेल जॉन्सन, डेल स्टेन, शेन वार्न, जेम्स एंडरसन