मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके जैसा खिलाड़ी कई दशकों में एक बार ही आता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टैलेंट को प्रदर्शन में तब्दील किया और 24 सालों तक भारत के लिए खेलते हुए टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं।
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। इन मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ 34,357 रन बनाए। टेस्ट में सचिन तेंदुलकर की औसत 50 से, तो वनडे में उनकी औसत 40 से ज्यादा है।
यह भी पढें: इरफान पठान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
अंतर्राष्टीय क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड है, जोकि सचिन तेंदुलकर के नाम ही हैं और इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इससे पहले 2012 में अपना आखिरी वनडे और 2006 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे सचिन तेंदुलकर द्वारा तीनों फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:
1- आखिरी टेस्ट (14-18 नवंबर 2013) vs वेस्टइंडीज (74 रन)
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए। अपने टेस्ट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन है। गेंद के साथ सचिन तेंदुलकर ने इतने ही मैचों में 46 विकेट भी चटकाए।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला था। बल्ले के साथ सचिन तेंदुलकर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 118 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। गेंद के साथ सचिन तेंदुलकर ने दो ओवर डाले थे, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। भारत ने इस मैच को एक पारी और 126 रनों से जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर