भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रविवार रात आम लोगों के साथ गली क्रिकेट का लुत्फ उठाते दिखे। कई साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अंदर अब भी क्रिकेट के प्रति जज्बा और जुनून पहले की तरह ही कायम है।
ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सचिन कुछ बच्चों के साथ मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेल रहे हैं। दुनिया के लगभग सभी मैदानों में बल्लेबाजी कर चुके सचिन मुंबई मेट्रो की कंस्ट्रक्शन साइट के किनारे आम बच्चों के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। रविवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके से सचिन कहीं जा रहे थे, तभी उनका ध्यान वहां क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों ने खींचा और वो खुद को क्रिकेट खेलने से रोक नहीं सके।
सचिन गाड़ी से उतरकर वहीं सड़क किनारे उन बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे। सचिन को अपने साथ खेलता हुआ देख वहां मौजूद बच्चों को विश्वास नहीं हुआ कि वो क्रिकेट के भगवान के साथ खेल रहे हैं। बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली, हाथ मिलाया और कुछ ने तो सचिन के पैर भी छुए। सचिन ने इस दौरान करीब पांच से छह गेंदों का सामना किया।
SACHIN TENDULKAR playing galli cricket with street boys: https://t.co/ImWcG6mOnX via @YouTube
— Anand (@Anand41127288) April 17, 2018
सचिन को गली में क्रिकेट खेलता देख वहां से गुजरने वाले लोग भी चौंक गए। बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के बाद सचिन ने उन्हें शुभकामनाएं दी और बल्लेबाजी की कई टिप्स भी दिए।