सचिन तेंदुलकर जो भी करते हैं वो सोशल मीडिया के लिए चर्चा का विषय बन जाता है | तेंदुलकर इन दिनों छुट्टी मना रहे हैं और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगता है कि वो काफी मस्ती कर रहे हैं | उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वो पेड़ से नींबू तोड़ते नजर आ रहे हैं | वीडियो के नीचे लिखा है, "it's a six .... errr it's a limboo" ("यह एक चक्का .... लिंबू है") | वीडियो में सचिन नींबू तोड़ रहे है और इसी दौरान वीडियो लेने वाला शख़्स कॉमेंटरी कर रहा है | वीडियो में सचिन टी-शर्ट पहने हुए है और चाकू लगे एक डंडे की मदद से पेड़ में लगे नींबू तोड़ रहे है |
वीडियो की कॉमेंटरी कर रहा शख़्स वीडियो की शुरुआत में बोलता है कि "मास्टर नींबू तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं'' लेकिन नींबू के जमीन पर गिरने के बाद वो बोलता है कि आम के पेड़ से फल गिरा है | फिर सचिन तेंदुलकर पलट कर बोलते है, ''अरे ये नींबू है, ये आम नहीं है” | सचिन को नींबू तोड़ने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी | इंस्टाग्राम पर सचिन को फॉलो कर रहे काफी लोगो ने कमेंट कर पूछा कि उनका हेलमेट कहाँ है | असल में सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है जिसमे वो लोगो से दोपहिया वाहन हेलमेट पहन कर चलने की अपील कर रहे है | पिछले साल अप्रैल में सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट की थी, जिसमे वो कार के पिछले सीट पर बैठे है और बगल में बाइक पर बैठे दो युवाओं को हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे है | वीडियो के कैप्शन में सचिन ने लिखा था "Helmet Dalo! Road safety should be the highest priority for everyone. Please don't ride without a helmet" ("हेलमेट डालो! सड़क सुरक्षा सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए कृपया हेलमेट के बिना सवारी न करें")
Helmet Dalo!! Road safety should be the highest priority for everyone. Please don't ride without a helmet. pic.twitter.com/xjgXzjKwQj
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2017