सचिन तेंदुलकर ने की मोहम्मद कैफ के बेटे की बल्लेबाजी की तारीफ

कभी भारतीय क्रिकेट टीम में खास जगह रखने वाले मोहम्मद कैफ़ के बेटे ने पिता के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी कर ली है। ऐसा लगता है मोहम्मद कैफ का बेटा क्रिकेट की दुनिया में आने का मन बना चुका है। ये जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दी है। सचिन ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें मोहम्मद कैफ़ का बेटा शानदार कवर ड्राइव लगाते नज़र आ रहा है। सचिन ने यही वीडियो ट्वीट भी किया है। वीडियो के नीचे कैप्शन के तौर पर लिखा है " जूनियर कैफ़ शानदार और खूबसूरती से गेंद पर प्रहार करते हुए, शाबाश, ऐसे ही खेलते रहो।"

जूनियर कैफ जिस गेंद पर प्रहार कर रहे हैं वो मशहूर गेमिंग डेस्टिनेशन स्मैश बताया जा रहा है जिसमे वो गेंदों का सामना कर रहे हैं । मोहम्मद कैफ आजकल हिंदी क्रिकेट कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उनके बेटे में उनकी बल्लेबाजी का अक्स देखा जा सकता है कैफ़ ने अपने बेटे को लगातार खेलों से जोड़े रखा है।पिछले दिनों ही बाप- बेटे की शतरंज खेलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट को खेलों के प्रति लोगों का नज़रिया बदलने सर जोड़कर देखा जा सकता है। हाल ही में राज्यसभा में दिए उनके भाषण में उन्होंने कहा था वो भारत को खेल देखने वाले राष्ट्र से खेलने वाला देश बनाना चाहते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now