बेटे अर्जुन तेंदलुकर के अंडर-19 टीम में चयन पर सचिन तेंदुलकर ने दी प्रतिक्रिया

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर 19 टीम में पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को चुन लिया गया है। इस मौके पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर ने खुशी जताई है। उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की सफलता की कामना की है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अंडर-19 टीम में अर्जुन का चयन होना काफी बड़ी बात है। मैं और अंजली हमेशा अर्जुन का सपोर्ट करेंगे और उसकी कामयाबी के लिए प्रार्थना करेंगे। गौरतलब है अर्जुन तेंदुलकर का भले ही अंडर-19 टीम में चयन अभी हुआ हो लेकिन सीनियर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान वो कई बार मौजूद रहे हैं। वानखेड़े स्टेडियम में कई बार उन्होंने गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को अभ्यास कराया है। वो लॉर्ड्स और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी अभ्यास कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने नेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी की थी और अपनी गति से परेशान भी किया था। मुंबई अंडर-19 टीम के कोच सतीश सामंत का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर में काफी प्रतिभा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कई सारी विविधताएं लाई हैं। इसके अलावा वो यॉर्कर गेंदें भी काफी अच्छी डालते हैं और धीमी गति की गेंदों में भी उन्हें महारत हासिल है। सतीश सामंत ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर को निरतंरता दिखाने की जरुरत है और ये अभ्यास के साथ ही आएगा। वो दूसरे गेंदबाजी की अपेक्षा ज्यादा गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्जुन ने पिछले साल कूच-बिहार ट्रॉफी में 19 विकेट चटकाए थे, जिसमें 2 बार 5 विकेट उन्होंने लिए थे। गौरतलब है भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की कमान दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन रावत को सौंपी गई है। उन्होंने 2016-17 में दिल्ली के लिए अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू दिया था। इससे पहले वे 2017 में हुए अंडर 19 एशिया कप के लिए चुना गया था।