वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन को लेकर पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बेहतरीन लीग के लिए बीसीसीआई का आभार प्रकट किया है और कहा है कि इस टूर्नामेंट के आने से सबसे अच्छी चीज ये हुई है कि भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग में काफी सुधार हो गया है।
दरअसल इस साल से वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है और कुल मिलाकर पांच टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। कई बेहतरीन रोमांचक मुकाबले अभी तक वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खेले जा चुके हैं।
खिलाड़ियों की फील्डिंग में काफी बेहतरीन सुधार हुआ है - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के मुताबिक खिलाड़ियों के फील्डिंग स्तर में इसकी वजह से काफी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान कहा 'सबसे पहले मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इतनी बेहतरीन शुरूआत की है। बीसीसीआई ने अपनी तरफ से पहली पारी काफी शानदार खेली है, अब दूसरी पारी में हमें उनको सपोर्ट करना होगा। हमें महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना होगा, क्योंकि वो काफी शानदार काम कर रही हैं। मैं खिलाड़ियों की फील्डिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। मैं इतनी बेहतरीन फील्डिंग देखकर हैरान रह गया हूं। खिलाड़ी काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रही हैं और इसकी सराहना की जानी चाहिए। अभी तो ये शुरूआत है। मैं सभी टीमों और उनकी प्लेयर्स को बधाई देना चाहता हूं।'
आपको बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग के लीग स्टेज में कुल मिलाकर 20 मैच खेले जाने हैं और अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। फाइनल की दूसरी टीम का फैसला 24 मार्च को खेले जाने वाले एलिमिनेटर से होगा। एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का आमना सामना होगा। कई टीमों का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है।