भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1993 के हीरो कप सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को याद किया।
सचिन तेंदुलकर को उनकी बल्लेबाजी की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। बल्लेबाजी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। हालांकि सचिन ने बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी कई बार अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया।
1993 के हीरो कप सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी को आज भी याद किया जाता है। तेंदुलकर ने उस मैच में अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जिताया था। तेंदुलकर ने 24 नवंबर को अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उस वक्त मैच के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था।
सचिन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में छह रन डिफेंड कर टीम को मैच जिताया था
दरअसल 24 नवंबर को ही सचिन तेंदुलकर ने वो कारनामा किया था और अब उस मैच को 28 साल पूरे हो चुके हैं। इसी मौके पर सचिन ने ये वीडियो जारी कर पुरानी यादों को ताजा किया। तेंदुलकर को उस मुकाबले में आखिरी ओवर में छह रन डिफेंड करना था और उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने उस ओवर में सिर्फ तीन ही रन दिए थे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
जब हम मैदान में थे तो मैंने मोहम्मद अजहरुद्दीन से कहा कि मैं इस ओवर में गेंदबाजी कर सकता हूं। हर गेंद और हर रन का बहुत महत्व था लेकिन क्राउड ने काफी साथ दिया और हर डॉट बॉल पर तालियां बजती थी। इसकी वजह से साउथ अफ्रीका के ऊपर दबाव बढ़ गया। मैंने आखिरी गेंद पर यॉर्कर डालने की प्लानिंग कर रखी थी।