‘मुझे आज भी..’, सचिन तेंदुलकर ने याद किया 1983 वर्ल्ड कप जीत का लम्हा, बताया कैसे भारतीय फैंस ने मनाया था जश्न

सचिन ने याद की 1983 वर्ल्ड कप जीत (Photo Courtesy: X/ @sachin_rt)
सचिन ने याद की 1983 वर्ल्ड कप जीत (Photo Courtesy: X/ @sachin_rt)

Sachin Tendulkar Remembers 1983 Win: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 25 जून का दिन काफी ऐतिहासिक है। आज ही के दिन 41 साल पहले कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप पर पहली बार अपना कब्जा जमाया था। खिताबी मुकाबले में भारत ने मजबूत वेस्टइंडीज को 43 रन से शिकस्त दी थी। इस खिताबी जीत ने भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल दिया। भारत के क्रिकेट के विकास में 1983 वर्ल्ड कप ने अहम भूमिका निभाई है।

वहीं आज पहले वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपने पोस्ट में सचिन ने बताया कि भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद मुंबई में फैंस ने किस तरह से जश्न मनाया था।

सचिन तेंदुलकर ने याद की 1983 की वर्ल्ड कप जीत

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1983 की वर्ल्ड कप जीत को याद करते अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे आज भी वह रात अच्छी तरह याद है, हालांकि यह 41 साल पहले की बात है। जब भारत ने 1983 का विश्व कप जीता था, तब मेरी बिल्डिंग और पड़ोस में जो नज़ारा था, वह अविश्वसनीय था। सड़कों पर लोग नाच रहे थे, आसमान में पटाखे फूट रहे थे यह सच में जादू था।‘

सचिन ने अपने पोस्ट के जरिए मुंबई में हुए जश्न के बारे में बताया है। हालांकि भारत के पहले वर्ल्ड कप जीत के बाद पूरे देश में जमकर जश्न मना था। भारत के हर राज्य में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। किसी को यह यकीन नहीं हुआ था कि भारत ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। फैंस भारत की जीत के बाद सड़कों पर नाच रहे थे सभी लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे थे।

1983 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की बात करें तो मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। भारत की ओर से कृष्णामचारी श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली थी। भारत का यह स्कोर मजबूत वेस्टइंडीज के सामने बहुत कम लग रहा था।

हालांकि भारतीय गेंदबाज अलग तेवर के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने वेस्टइंडीज की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को महज 140 रनों पर समेट दिया। मैच में कपिल देव ने कैरेबियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का शानदार कैच पकड़ा था। भारत की ओर से मदन लाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications