पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नियमों पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा है। आईसीसी ने बेस्ट ओपनिंग जोड़ी की फोटो में सचिन और गांगुली के साथ उनके आंकड़े दर्शाते हुए ट्वीट किया था। तेंदुलकर ने उस ट्वीट का जवाब देते हुए गांगुली को टैग किया और पूछा कि हमारे समय में दो नई बॉल और घेरे से बाहर चार ही फील्डर का नियम होता तो हम कितने रन बनाते?आईसीसी के ट्वीट में लिखा हुआ था कि 176 मैचों में सचिन और गांगुली ने साथ में बल्लेबाजी करते हुए 8227 रन बनाए। 47 से ज्यादा की औसत से बनाए गए इन रनों को कोई हासिल नहीं कर पाया। अन्य जोड़ियाँ छह हजार रन भी नहीं बना पाई। सचिन ने इसका जवाब देते हुए गांगुली से पूछा "दादी यह हमें पुरानी यादों में ले जा रहा है, रिंग के बाहर चार फील्डर और दो नई गेंद के नियम में हम कितने और रन बनाते?" यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट इतिहास के 50 साल के 5 श्रेष्ठ बल्लेबाजसचिन और गांगुली के समय एक ही नई गेंद होती थीसचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में दो नई गेंद इस्तेमाल होने वाले नियम पर कटाक्ष किया। इसके अलावा सीमा रेखा पर चार फील्डर रह सकते हैं। पहले एक ही नई गेंद होती थी और 15 ओवर के पावरप्ले के बाद पांच फील्डर सीमा रेखा पर होते थे। गेंद जल्दी पुरानी होने से शॉट लगाने में बल्लेबाजों को खासी मुश्किल होती थी।This brings back wonderful memories Dadi. How many more do you think we would’ve been able to score with the restriction of 4 fielders outside the ring and 2 new balls? 😉@SGanguly99 @ICC https://t.co/vPlYi5V3mo— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 12, 2020 सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने विश्व के दिग्गज गेंदबाजों को भी बड़ी सहजता से खेला है। बतौर ओपनर उनकी जोड़ी बेहद खतरनाक मानी जाती थी। बाद में सहवाग को ऊपर भेजकर गांगुली खुद नीचे बल्लेबाजी के लिए आने लगे थे। दोनों को आज भी बेस्ट ओपनर जोड़ी के रूप में जाना जाता है। तालमेल और समझ इन दोनों के बीच काफी बेहतर होती थी।