ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में काफी वक्त से आग लगी हुई है और इसी वजह से वहां पर काफी नुकसान हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां पर क्रिकेट दिग्गजोंं ने बुशफायर क्रिकेट बैश के तहत एक चैरिटी मैच कराने का फैसला किया। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इलेवन और पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न इलेवन के बीच होगा। रिकी पोंटिंग इलेवन टीम का कोच सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।दरअसल रिकी पोंटिंग इलेवन का कोच बनने पर रिकी पोटिंग ने ट्वीट कर सचिन तेंदुलकर को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंदुलकर का होना शानदार है। उन्होंने एक सही टीम का चुनाव कोच बनने के लिए किया है।सचिन तेंदुलकर ने इसके जवाब में कहा कि मैंने ना केवल सही टीम चुनी है, बल्कि सही कारण का भी चयन किया है। मुझे उम्मीद है कि इस बुशफायर क्रिकेट बैश के जरिए ऑस्ट्रेलिया में आग से जूझ रहे लोगों और जानवरों की कुछ मदद हो पाएगी।Chose the right team and more importantly the right cause my friend.Hope that the Bushfire Cricket Bash will offer some relief to the people and wildlife in Australia. https://t.co/dx4EnHPNvN— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 22, 2020आपको बता दें कि वॉर्न इलेवन के कोच कर्टनी वॉल्श होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसका एलान किया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अगले महीने आठ फरवरी को खेला जाएगा।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि सचिन और कर्टनी का स्वागत करके हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। दोनों ने खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया में काफी सफलता अर्जित की। स्पेशल दिन उन्हें यहाँ पाने के लिए हम और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।सीए ने यह भी बताया कि मैच में जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और शेन वॉटसन हिस्सा लेंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से पीड़ित लोगों के लिए फंड एकत्रित करने के उद्देश्य से इस मैच का आयोजन किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ में यह फंड जाएगा।