जब सचिन तेंदुलकर ने भारतीय खिलाड़ी को दी थी वॉर्निंग, मैच के दौरान जबरदस्त वाकए के बारे में बताया

Cricket All-Stars Series - Citi Field
Cricket All-Stars Series - Citi Field

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को काफी शांत स्वभाव का क्रिकेटर माना जाता है। उन्हें कभी भी मैदान में किसी से बहस करते या गुस्सा करते शायद नहीं देखा गया। हालांकि कई ऐसे मौके रहे जब सचिन साथी खिलाड़ियों से नाराज भी हुए। ऐसे ही एक वाकये के बारे में उन्होंने बताया है जो उनकी कप्तानी के दौरान का है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर जब कप्तान थे और वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए तो एक खिलाड़ी की लापरवाही से काफी नाराज हुए थे और उसको बुलाकर उन्होंने डांट भी लगाई थी। तेंदुलकर के मुताबिक उन्होंने उस प्लेयर से कहा कि अगर ऐसा दोबारा किया तो टीम होटल की बजाय तुम्हें वापस घर भेज दूंगा।

मैंने उस खिलाड़ी से कहा कि तुम्हें वापस इंडिया भेज दूंगा - सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है लेकिन इतना जरूर बताया है कि वो ऑस्ट्रेलिया का दौरा था और वो खिलाड़ी जूनियर था। इंफोसिस द्वारा आयोजित एक इवेंट में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं टीम का कप्तान था और हम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर गए हुए थे। एक जूनियर प्लेयर था, ये उसका पहला ही टूर था और वो थोड़ा लापरवाह हो गया। फील्डिंग करते वक्त वो क्राउड पर ज्यादा ध्यान दे रहा था। जहां एक रन होता था वो दो रन दे देता था। मैंने उसे बुलाया और उसके ऊपर अपना कंधा रखा। किसी को नहीं पता था कि मैं उस प्लेयर से क्या कह रहा था। मैंने उससे कहा कि अगर तुम ये दोबारा करोगे तो फिर मैं तुम्हें घर भेज दूंगा। तुम होटल नहीं जाओगे, वापस इंडिया जाओगे। जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो फिर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ये एक काफी बड़ा सम्मान होता है। करोड़ों लोग हैं जो आपकी जगह होना चाहते हैं और इसी वजह से इसे हल्के में मत लीजिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now