Ad
नागपुर में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ तेंदुलकर ने 281 बॉल में नाबाद 201 रन की शानदार पारी खेली जो उनका दूसरा दोहरा शतक भी था। अपने पंसदीदा चौथे नंबर की पोजिशन पर खेलते हुए सचिन ने इस पारी में 27 बेहतरीन बाउंड्रीज़ भी लगाए। जिसकी मदद से पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 609 रन पर घोषित किया गया। पहली पारी में राहुल द्रविड़ और शिवसुंदर दास ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सैकड़ा जमाया। जवाब में खलते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 382 रन ही बना पाई जिसके बाद उन्हें फॉलो ऑन खेलने के लिए बुलाया गया। पहली पारी में 382 रन बनाने के बाद फॉलो ऑन खेल रही ज़िम्बाब्वे की टीम ने एंडी फ्लॉवर के नाबाद 233 रनों की मदद से मैच को ड्रॉ करा लिया।
Edited by Staff Editor