सचिन तेंदुलकर के सभी अंतर्राष्ट्रीय दोहरे शतकों पर एक नज़र

1-sachin_20-1483181175-800
# 3 नाबाद 248 Vs बांग्लादेश, 10 दिसम्बर, 2004
3-1483181476-800

पहली पारी बांग्लादेश की टीम के 184 रन पर ऑलआउट होने के बाद अगली पारी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की गेंदबाजी पर जमकर प्रहार करते हुए 526 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम तीसरी पारी में 202 रन बनाकर ढ़ेर हो गई और इंडिया ने ये मैच एक पारी और 140 रन से अपने नाम कर लिया। तेंदुलकर ने ढाका में हो रहे इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 379 गेंदों पर बिना विकेट दिए शानदार 248 रन बनाए। यह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि ज़हीर ख़ान के साथ मिलकर सचिन ने आखिरी विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी भी की। जिसमें ज़हीर खान ने बेहतरीन 75 रन बनाए जो 11 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।