सचिन तेंदुलकर के सभी अंतर्राष्ट्रीय दोहरे शतकों पर एक नज़र

1-sachin_20-1483181175-800
#4 नाबाद 241 Vs ऑस्ट्रेलिया, 2 जनवरी 2004
Ad
2842043-sachin-tendulkar-of-india-celebrates-his-gettyimages-1483181849-800

ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के ख़िलाफ़ सचिन की ये 241 रनों वाली नाबाद पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सचिन ने 436 गेंदों का सामना किया और शानदार 33 बाउंड्रीज़ लगाए। इस मैच से पहले सीरीज़ में तेंदुलकर ने अबतक अपनी पांच पारियों में केवल 82 रन ही बनाए थे। इस पारी में सचिन किसी संत की तरह दृढ़ दिखे क्योंकि अपनी इस पूरी पारी में सचिन ने एक भी कवर ड्राइव नहीं मारा। ऑफ़ स्टंप के बाहर निकलती हर बॉल को विकेट कीपर के हाथ में जाने दिया। उन्होंने सीधे बल्ले से खेला और कलाईयों की मदद से ऑन साइड में कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। सचिन 10 घंटे तक लगातार इसी अनुशासन के साथ खेलते रहे। इस दौरान सचिन ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ बेहतरीन 353 रनों साझेदारी भी की। इस अहम साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 705 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। हालांकि ये मैच तो ड्रॉ रहा लेकिन सचिन के शानदार बल्लेबाज़ी ने इस मैच को यादगार बना दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications