सचिन तेंदुलकर के सभी अंतर्राष्ट्रीय दोहरे शतकों पर एक नज़र

1-sachin_20-1483181175-800
# 5 203 Vs श्रीलंका, 29 जुलाई 2010
Ad
5th-test-double-century-1483181635-800

श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबों में 343 गेंद में 23 चौकों और एक छक्के की मदद से तेंदुलकर ने बेहतरीन 203 रन बनाए। यह मैच सबसे बड़े स्कोर पर ड्रॉ के लिए भी जाना जाता है। इस मैच में संगकारा ने भी दोहरा शतक जमाया। संगकारा (219) और जयवर्धने (174) के शानदार खेल की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी चार विकेट पर 642 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। जबाव में उतरी टीम इंडिया 707 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सहवाग ने अपना नेचुरल गेम खेलते हुए 101 गेंदों में 99 रन बनाए। उनके साथ सुरेश रैना ने भी अपने पहले ही टेस्ट मैच में 120 रन की शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया की इस 707 रन की विशाल पारी में सचिन के 203 रन का अहम योगदान रहा। इस मैच में सचिन का 203 रन इसलिए भी उल्लेखनीय रहा क्योंकि इस मैच सचिन ने महान ब्रैडमैन के 18वें 150 रन के आकड़े को पीछे छोड़ दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications