Ad
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपना दूसरा दोहरा शतक बनाया। अपनी शानदार पारी में 363 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 2 बेहतरीन छक्के मारे। उनके इस बेहतरीन खेल की मदद से टीम इंडिया ने 478 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा तेंदुलकर ने चौथी पारी में 77 गेंद पर नाबाद 53 रन भी बनाए जिसकी मदद से टीम इंडिया ने मैच के आख़िरी दिन मैच अपने नाम कर लिया। साल 2010 में दो दोहरे शतक के साथ-साथ 5 शतक की मदद से सचिन ने 2010 में 1562 रन बनाए। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत सचिन टेस्ट क्रिकेट के फिर से बादशाह बन गए। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में श्रींलका के संगकारा को पीछे छोड़ते हुए सचिन पहले नंबर पर आ गए। टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर का यह छठा और आख़िरी दोहरा शतक था।
Edited by Staff Editor