एक दिवसीय मैच में पहला दोहरा शतक अपने नामकर सचिन तेंदुलकर ने एक नया इतिहास रचा था। ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए इस मैच में उन्होंने 147 गेंद खेलकर नाबाद 200 रन बनाए जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 401 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। अपनी इस आक्रामक पारी में मास्टर ब्लास्टर ने 25 चौके और दो शानदार छक्के भी जड़े। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के किसी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा। चाहे वो डेल स्टेन हो, वेन पार्नेल हो, कैलिस हो या चार्ल्स लैंगवेल्ट, सभी की खूब पीटाई की। एक ओर सचिन की आकर्षक पारी जारी थी तो वहीं दूसरे छोर पर एम एस धोनी ने भी आक्रमक रूख पकड़ लिया था। धोनी ने 35 गेंद में 68 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने 400 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि जवाब में एबी डीविलियर्स ने 101 गेंद पर 114 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन दक्षिण अफ्रीका के किसी और खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया। भारत के इस पहाड़ से स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 43वें ओवर में 248 रन पर ही ढ़ेर हो गई और भारत ने ये मैच 153 रनों से अपने नाम कर लिया।