भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वनडे फॉर्मेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान वनडे फॉर्मेट काफी बोरिंग है और इसे दिलचस्प बनाने के लिए इसमें बदलाव करना पड़ेगा। तेंदुलकर के मुताबिक दोनों ही टीमों को पहले और दूसरे हाफ में गेंदबाजी करनी चाहिए।
दरअसल पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। दुनिया भर में हो रहे टी20 लीग्स की वजह से अब हर कोई टी20 का आदी हो गया है। वनडे क्रिकेट लोग कम ही देखते हैं। कई सारे एक्सपर्ट्स् का मानना है कि वनडे फॉर्मेट धीरे-धीरे अपनी ढलान की तरफ जा रहा है और लोग अब इसे ज्यादा पसंद नहीं करते हैं।
रिवर्स स्विंग का ऑप्शन ही अब खत्म हो गया है - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने भी वर्तमान वनडे के प्रारूप को बोरिंग बताया है और इसे दिलचस्प बनाने के लिए अहम सुझाव भी दिया है। इंडिया टुडे कॉनक्लेव में उन्होंने कहा,
बिना किसी शक के वनडे अब नीरस होता जा रहा है। वर्तमान प्रारूप में दो नई गेंदें मिलती हैं और इसकी वजह से रिवर्स स्विंग का ऑप्शन ही खत्म हो जाता है। गेंद अब रिवर्स स्विंग ही नहीं होती है, क्योंकि दो नई गेंद अब मिलने लगी है। इसी वजह से मुझे लगता है गेंदबाजों के साथ थोड़ा अन्याय हो रहा है। अब आप गेम को काफी अच्छी तरह से प्रेडिक्ट कर सकते हैं। 15वें से 40वें ओवर तक मैच काफी बोरिंग हो जाता है। इसी वजह से दोनों ही टीमों को पहली और दूसरी पारी दोनों में ही गेंदबाजी करनी चाहिए। कमर्शियली भी ये काफी अच्छा रहेगा क्योंकि दो की बजाय तीन इनिंग ब्रेक होगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा।