भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों कश्मीर के दौरे पर हैं और वहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने को मिली।
मंगलवार को तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह प्लेन की खिड़की से बर्फ से ढके पहाड़ों को दिखाते हुए फैंस को जगह का नाम बताने को लेकर सवाल पूछते हैं। इसके बाद वो कार में बैठकर रोड के जरिये वहां के मनमोहक नजारों का मजा लेते हुए नजर आते हैं।
तेंदुलकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
धरती पर स्वर्ग के सबसे करीब कश्मीर है।
50 वर्षीय सचिन के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'भगवान और स्वर्ग का उत्तम संयोजन।'
गौरतलब है कि पिछले दिनों सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे। सचिन को देखकर वहां घूमने आये पर्यटक बेकाबू हो गए थे और उनके बीच भारतीय लीजेंड की तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई थी।
दाएं हाथ के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बावजूद वह फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सचिन आखिरी बार वन वर्ल्ड वन फैमली कप में खेलते हुए नजर आये थे। उस चैरिटी मैच में उन्होंने वन वर्ल्ड की टीम की अगुवाई की थी और युवराज की टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।
तेंदुलकर आईपीएल 2024 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसकी 22 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। तेंदुलकर आईपीएल के पहले सीजन से मुंबई की फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं। छह सीजन तक बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद, 2014 से वह फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हुए हैं।