थाईलैंड में कयाकिंग सीखते दिखे सचिन तेंदुलकर, शेयर किया वीडियो 

Ankit
कयाकिंग की ट्रेनिंग लेते हुए दिखे सचिन तेंदुलकर
कयाकिंग की ट्रेनिंग लेते हुए दिखे सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस समय थाईलैंड में घूम रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। उन्हें वीडियो में थाईलैंड में कयाकिंग का प्रशिक्षण लेते हुए देखा जा सकता है।

कयाकिंग एक मजेदार पानी का खेल है जिसमें पानी पर चलने के लिए कश्ती, डबल-ब्लेड पैडल वाली एक संकीर्ण नाव का उपयोग किया जाता है। सचिन ने इस खेल को भी क्रिकेट से जोड़कर देखा है। दरअसल, सचिन द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कयाकिंग की ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ब्लास्टर 'रिवर्स स्विंग' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

49 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को नई-नई चीजें सीखने का शौक है। वह सोशल मीडिया में खूब सक्रिय रहते हैं और अपने नए अनुभवों को अपने प्रशंसको के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने बीते बुधवार (28 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें कयाकिंग में हाथ आजमाने से पहले निर्देश लेते हुए देखा गया। उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम में लगभग दो लाख लाइक मिल चुके हैं और इसमें मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस वीडियो के अलावा वह थाईलैंड दौरे की कुछ और तस्वीरें पहले ही शेयर कर चुके हैं।

तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लगभग एक दशक हो गया है, लेकिन उनका बेटा अर्जुन इस खेल में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में गोवा के लिए खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पदार्पण मैच पर शतक बनाया। नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए, बाएं हाथ के अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच में 207 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली। 23 वर्षीय ऑलराउंडर की पारी में 16 चौके और दो छक्के भी शामिल थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now