Sachin Tendulkar set to play inaugural edition of the International Masters League: टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस फॉर्मेट की शुरुआत के बाद से ही तमाम फ्रेंचाइजी लीग भी शुरू हो चुकी हैं, जो सिर्फ एक्टिव प्लेयर्स के लिए ही नहीं, बल्कि संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को भी अपना जलवा दिखाने का मौका देती हैं। एक ऐसी ही लीग और शुरू होने जा रही है, जिसका नाम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग है। इस लीग में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी अपना जलवा दिखाएंगे, जबकि लीग का कमिश्नर सुनील गावस्कर को बनाया गया है। इस लीग के मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) एक वार्षिक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें शुरुआत में छह क्रिकेट खेलने वाले देशों - भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में कई संन्यास ले चुके दिग्गज दिखेंगे, जिससे फैंस को पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिलेगा। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की वापसी लाखों प्रशंसकों के बीच उत्साह को फिर से जगाने के लिए तैयार है, जो 22 गज की पिच पर एक बार फिर बल्ले के साथ रनों की बारिश करते नजर आएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग को लेकर क्या कहा?
आईएमएल को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में बढ़ रही है। पिछले एक दशक में, टी20 क्रिकेट ने इसे अपनाने में तेजी लाई है, और नए फैंस को खेल में आकर्षित किया है। अब सभी उम्र के फैंस के नए फॉर्मेट में पुराने खिलाड़ियों को खेलते देख पाएंगे। खिलाड़ी दिल से कभी रिटायर नहीं होते हैं अक्सर मैदान पर वापसी को लेकर बेताब रहते हैं। हमने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की कल्पना जुनूनी फैंस और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटरों के मिलन बिंदु के रूप में की है। मुझे यकीन है कि इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी लय में वापस आएंगे और कड़ी तैयारी करेंगे। जब हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो हम सभी बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहते हैं और जीतने की कोशिश करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2013 में सचिन तेंदुलकर ने लिया था संन्यास
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर 24 साल तक अपना जलवा दिखाया और फिर साल 2013 में संन्यास ले लिया। उनके नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा टेस्ट में सर्वाधिक शतक भी उनके ही नाम हैं। इस दिग्गज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 664 मैच खेले और इस दौरान 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक भी शामिल हैं। तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला लेकिन उन्होंने आईपीएल में कई सीजन खेले और एक शतक भी जड़ा।