Sachin Tedulkar share Sushila Meena's viral video: सचिन तेंदुलकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विख्यात हैं। उन्हें क्रिकेट के भगवान की उपाधि से नवाजा गया है। देश भर में सचिन तेंदुलकर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं।
इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि सचिन ने क्या पोस्ट किया है।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वायरल वीडियो
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सलवार सूट में नजर आ रही हैं लेकिन यह कोई मामूली लड़की नहीं है। वायरल वीडियो में लड़की क्रिकेट खेल रही हैं और गेंदबाजी कर रही है करती है। लड़की के गेंदबाजी एक्शन की काफी तारीफ हो रही है और हर कोई आश्चर्यचकित है कि बिना किसी ट्रेनिंग के यह लड़की कैसे इतने अच्छे एक्शन से गेंदबाजी कर रही है।
वहीं अब इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सचिन ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से पूछते हुए लिखा कि सहज, सरल और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान। क्या आप को भी ऐसा दिखाई देता है?
फैन ने सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर किया मजेदार कमेंट
फैंस भी इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और लड़की के आगे बढ़ने की कामना कर रहे हैं। वहीं एक फैन ने सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर फनी कमेंट कर लिखा कि आज पता चला कि सचिन सर भी रील देखते हैं (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि सचिन सर की नजर में आना समझों अच्छे दिन आ गए क्रिकेट गर्ल।