सचिन तेंदुलकर ने बताया आखिरी बार कब की थी मुंबई की काली-पीली टैक्सी की सवारी, देखें वीडियो 

Neeraj
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram And Twitter
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram And Twitter

इन दिनों भारत में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच चरम सीमा पर है। कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के भी कई रिकॉर्ड अब तक टूर्नामेंट में टूट चुके हैं। पिछले दिनों क्रिकेट के भगवान वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान नजर आये थे। इससे पहले इसी मैदान पर उनका स्टेच्यू भी बनाया गया था। इस बीच तेंदुलकर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुंबई की काली-पीली टैक्सी में आखिरी बार बैठने के दिलचस्प किस्से के बारे में बता रहे हैं।

शनिवार को 50 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनसे पूछा गया, 'आखिरी बार आपने मुंबई की प्रतिष्ठित काली-पीली टैक्सी में कब यात्रा की थी?' इसके जवाब में उन्होंने कहा,

इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। हम नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे और मैं इंजरी के बाद वापसी कर रहा था। सुबह की फ्लाइट थी और मैं अपने भाई के साथ घर से एयरपोर्ट के लिए निकला। बीच रास्ते में मुझे कुछ जलने की दुर्गन्ध आई। इसके बाद हमने गाड़ी से उतर कर देखा, तो पता चला कि कार की दायीं तरफ का पिछला टायर फट चुका था। हम बिना जाने लम्बे समय से ऐसे ही गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे।
इसके बाद मैंने टैक्सी से एयरपोर्ट जाने का फैसला लिया और फ्लाईओवर से उतरकर मैंने एक टैक्सी रोकी। उन्होंने मुझे पहचान लिया और मैंने उनको अपनी टैक्सी में बैठकर एयरपोर्ट छोड़ने की विनती की। फिर मैंने किट और बैग कार की डिक्की में रखा और उनके साथ टैक्सी में बैठकर एयरपोर्ट गया। पीछे से मेरा भाई ऑटो में बैठकर मेरा दूसरा बैग लेकर एयरपोर्ट पहुंचा। वो आखिरी बार था जब मैंने मुंबई में टैक्सी राइड ली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now