सचिन तेंदुलकर ने Paris Olympics के लिए पहुंचे भारतीय दल का बढ़ाया उत्साह, शेयर किया दिल छूने वाला वीडियो

vishal
Day Six: The Championships - Wimbledon 2024 - Source: Getty
Day Six: The Championships - Wimbledon 2024 - Source: Getty

Sachin Tendulkar Video For Indian Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। जिसमें दुनियाभर के कई देशों के एथलीट अपना-अपना दमखम दिखाने वाले हैं। वहीं भारत के 117 एथलीट भी पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, जो अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग करेंगे। करोड़ों भारतीयों की निगाहें अब अपने देश के एथलीटों पर टिकी हैं। इस बार भारतीय एथलीट पेरिस में कमाल का प्रदर्शन करके पिछले ओलंपिक की तुलना में ज्यादा मेडल जीतना चाहेंगे।

Ad

हर कोई अपने देश के एथलीटों का उत्साह बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहा है। इसी बीच अब इन 117 खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भारतीय एथलीटों के लिए करोड़ों भारतीयों के दिल की बात कही है।

सचिन ने बढ़ाया भारतीय एथलीटों का उत्साह

पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह होने से एक दिन पहले भारत ने अपना आगाज कर दिया था। वहीं अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने पहुंचे 117 एथलीटों का उत्साह बढ़ाया है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ओलंपिक शुरुआत से ही एक एकता और उत्कृष्टता का उत्सव रहा है।

Ad

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत के साथ आइए 1.4 बिलियन दिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 117 एथलीटों की हमारी टीम का उत्साहवर्धन करते हैं। सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो को करोड़ों भारतीय फैंस का प्यार मिल रहा है।

25 जुलाई को भारत कर चुका है अपने अभियान की शुरुआत

25 जुलाई को भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर दी थी। पहले दिन भारत के तीरंदाजों ने अपना शानदार खेल दिखाया। पहले भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं बाद में भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

भारत की महिला तीरंदाज अंकिता भगत ने तीरंदाजी रैंकिंग सीरीज में 666 अंक हासिल करके 11वां स्थान हासिल किया था। इसके अलावा पुरुष तीरंदजी में धीरज बोम्मादेवरा ने 681 अंक हासिल किए थे। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम 2013 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications