सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट पर गाया हुआ गाना लॉन्च

क्रिकेट में बल्ले से बने लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने संगीत में भी अपनी पहली पारी खेली है, जो पल भर में हिट हो गई तथा सोशल मीडिया पर छा गई। मशहूर पाकिस्तानी लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की गेंद पर छक्के हो या ग्लेन मैक्ग्राथ और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करना हो अथवा 2003 के विश्वकप में अपने बल्ले से रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्द शोएब अख्तर की गेंदों को गोली की रफ्तार से पहुंचाना हो। सचिन तेंदुलकर ने मैदान में गेंदबाजों को चारों खाने चित किया है लेकिन संगीत में भी उनकी रूचि कम नहीं है इसका अंदाजा उनके द्वारा गाए एक गाने से लगाया जा सकता है। सचिन के गाने का वीडियो यहां देखें:

youtube-cover

सचिन तेंदुलकर ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ 'क्रिकेट वाली बीट पे' बोल से एक गाना गया है, जिसमें क्रिकेट से जुड़े उनके अनुभव और साथ खेले खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है। सचिन ने इसमें लक्ष्मण, गांगुली, संजय मांजरेकर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया है। इसके अलावा छोटे अन्तर्राष्ट्रीय करियर वाले अमय खुरासिया का जिक्र भी तेंदुलकर ने इसमें किया है। मुश्किल वक्त में सचिन द्वारा साथ नहीं देने का आरोप लगाने वाले विनोद काम्बली का नाम भी तेंदुलकर के इस गाने में आता है। यह रविवार को एक रीयलटी शॉ में लॉन्च हुआ तथा काफी कम समय में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है। गौरतलब है कि क्रिकेट में व्यस्तता के बाद भी सचिन तेंदुलकर ने संगीत के प्रति अपना लगाव कम नहीं होने दिया। वे ड्रेसिंग रूम में भी समय मिलने पर अपने कानों में ईयर फोन लगाकर इस शौक का आनन्द उठाते थे। ऐसे में खुद का गाना आने पर उन्हें ख़ुशी होने के साथ ही उनके करोड़ों फैन्स को भी इसे गुनगुनाने का मौका मिलेगा।