भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग को क्रिकेट जगत का सबसे बेहतर अप्रत्याशित (जिसके स्वभाव के बारे में पूर्ण रूप से अनुमान न लगाया जा सके) बल्लेबाज़ बताया है। उन्होंने सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि सहवाग जब अपना बल्ला चलाते थे तब किसी को पता नहीं होता था कि अब आगे क्या होने वाला है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने एक इन्टरव्यू में कहा "अगर मैं वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाज़ी की बात करूं तो, जब वह बल्लेबाज़ी करते होते थे तब किसी को भी पता नहीं होता था कि अब आगे क्या होने वाला है, लेकिन जब कुछ समय मैंने उनके साथ मैदान पर गुज़ारा तो मैं उनको थोड़ा-थोड़ा उनको समझने लगा था" यह तो सब भली भांति जानते हैं कि जब वीरेंदर सहवाग बल्लेबाज़ी करने आते थे तब उनके सामने जो भी गेंदबाज़ होता था वह कांपने लग जाता था। इसके अलावा उनके सामने विपक्षी टीम भी लाचार होकर अपने भाग्य को कोसने लग जाती थी। वह ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर उसकी मानसिकता ही बदल डाली थी। उनका काम हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाना रहता था। जब कोई गेंद खाली निकल जाती थी तब गेंदबाज़ काफी ख़ुशी महसूस किया करता था लेकिन जब गेंद सीमा रेखा के पार चली जाती थी तब गेंदबाज़ अपनी लाइन और लेंथ से अक्सर भटक जाया करता था। इसके अलावा वीरेंदर सहवाग आजकल अपने ट्वीट को लेकर खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां सहवाग पहले क्रिकेट की दुनिया में विस्फोट करते थे वहीं आज सहवाग ट्विटर की दुनिया में विस्फोट कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हेंसी क्रोनिए की तारीफ की थी। जहाँ उन्होंने हेंसी क्रोनिए को अपने समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बताया था। जिसने सचिन को काफी बार आउट किया था। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर को भी दुनिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़ बताया था। जहाँ उन्होंने ब्रेट ली का नाम भी अपनी लिस्ट में शामिल किया था। साथ ही उन्होंने वेस्ट इंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की भी जमकर तारीफ की थी।