मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हाल ही में सचिन रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलकर लौटे हैं। शनिवार 27 मार्च को उनका टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया,
मैं कोविड-19 से बचने के लिए लगातार टेस्टिंग करा रहा था और सारे एहतियात बरत रहा था। हालांकि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे घर के अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने खुद को घर में क्वांरटीन कर लिया है और डॉक्टर्स द्वारा दिए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स का आभार प्रकट करना चाहता हूं जो मुझे और कई अन्य लोगों का इस वक्त ख्याल रख रहे हैं।
दिग्गज सितारों ने सचिन तेंदुलकर के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद कई सारी दिग्गज हस्तियों ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की है। ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
Advertisement
Advertisement