भारत में क्रिकेट के पर्याय बन चुके और क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल रखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ब्राज़ील जाएंगे, जहां वह भारतीय ओलंपिक दल से मिलेंगे और उनकी हौसलाअफज़ाई करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बच ने भी सचिन को आमंत्रण भेजा था जिसे मास्टर ब्लास्टर ने स्वीकार कर लिया है। सचिन तेंदुलकर के एक क़रीबी सूत्र ने बताया, "सचिन की ओलंपिक्स में ये पहली यात्रा होगी, 2 अगस्त को सचिन रियो के लिए रवाना होंगे। सचिन रियो में भारतीय ओलंपिक दल से मिलेंगे और उन्हें प्रोत्साहित भी करेंगे।" सचिन तेंदुलकर की हाल ही में लंदन के एक अस्पताल में घुटने की सर्जरी हुई है, और अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सचिन भी ब्राज़ील के इस दौरे को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक के सद्भावना राजदूत (Goodwill Ambassador) भी हैं, और अपने फ़ेसबुक पेज पर लगातार खिलाड़ियों के वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें उत्साहित करते नज़र आते हैं। सचिन इससे पहले भारतीय कुश्ती दल से मिल चुके हैं, जिनमें नरसिंह यादव, विनेश फोगट, बबीता कुमारी, साक्षी मलिक, रविंद्र खत्री और हरदीप से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी थी। सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के मौजूदा सांसद भी हैं।