टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज़ का लंदन में हुआ घुटनों का ऑपरेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक सचिन रमेश तेंदुलकर इन दिनों लंदन में हैं जहां उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। सचिन का अपने क्रिकेट करियर में भी चोट के साथ गहरा नाता रहा था और संन्यास के बाद भी लगता है ये रिश्ता ख़त्म नहीं हो पा रहा। टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

जिसमें उन्होंने अपने इस ऑपरेशन के बारे में बताया और लिखा कि, "कुछ चोटें संन्यास के बाद भी पीछा नहीं छोड़ती हैं, लेकिन बहुत जल्द ठीक हो जाउंगा, ऑपरेशन के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।" क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल रखने वाले इस खिलाड़ी ने जैसे ही अपनी पिक्चर पोस्ट की, उनके चाहने वालों का तांता लग गया और सभी ने जल्द ही ठीक होने की शुभकामनाएं भी दी। सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेला करते थे, तब भी उनका और चोट का साथ चोली दामन जैसा हुआ करता था। घुटने की चोट से लेकर एड़ी की चोट, कमर और हाथ शायद ही मास्टर ब्लास्टर के शरीर का कोई हिस्सा कभी चोट से बच पाया हो। सचिन अपने करियर में कमर में चोट और टेनिस एल्बो की वजह से कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे, लेकिन हमेशा उन्होंने इन चोटों से उबरे और शानदार वापसी की थी। हम दुआ करते हैं कि क्रिकेट का बादशाह एक बार फिर इस चोट को भी पीछे छोडेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now