सचिन तेंदुलकर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए स्‍ट्रेट ड्राइव और अपर कट समेत लगाए कई आकर्षक शॉट, देखें वीडियो 

Ankit
सचिन ने बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट की
सचिन ने बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट की

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के विशेष अवसर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व महान हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिन (29 अगस्त) के मौके पर देश में प्रतिवर्ष खेल दिवस मनाया जाता है।

वीडियो में तेंदुलकर को कई तरह के शॉट खेलते हुए देखा गया। उन्होंने एक इनडोर बल्लेबाजी सेशन के दौरान कुछ शानदार कवर और स्ट्रेट ड्राइव खेले तथा अपर कट भी खेला। इसके अलावा उन्होंने खूबसूरत फ्लिक शॉट भी लगाए। सचिन को बल्लेबाजी करते हुए देखना उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है।

सचिन ने अपनी वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'राष्ट्रीय खेल दिवस हो और मैं उस खेल को कैसे नहीं खेल सकता जिसे मैं प्यार करता हूं और मैंने जिस पर अपना जीवन समर्पित कर दिया।'

इससे पहले आज सुबह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक प्रेरणादायक पोस्ट साझा किया था और खेल दिवस के अवसर पर सभी उम्र के लोगों से खेल खेलने की अपील की थी। उन्होंने उस पोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल्स में इतिहास रचने वाली भारतीय महिलाओं का उदाहरण पेश किया था।

सचिन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "रूपा, लवली, नयनमोनी और पिंकी की कहानी उम्मीद की कहानी है। इस चौकड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल्स में स्वर्ण जीतकर नया इतिहास रच दिया था। इन्होंने न सिर्फ कम पहचाने जाने वाले खेल का परिचय कराया बल्कि खुद की पहचान भी बनाई। रूपा रानी टिर्की कभी कबड्डी खिलाड़ी थीं, नयनमोनी सैकिया वेटलिफ्टर, पिंकी सिंह क्रिकेटर थीं जबकि लवली चौबे स्प्रिंटर थीं। वह धीमी शुरुआत के बावजूद एक ऐसे खेल के लिए एक साथ आईं जो बहुत से लोगों को नहीं पता था और अब उनके नाम के साथ एक ऐतिहासिक स्वर्ण जुड़ गया है। उम्र सिर्फ एक संख्या है।"

गौरतलब हो कि सचिन सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं और ऐसी प्रेरणादायक बातें अपने फैंस से शेयर करते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications