अंजली तेंदुलकर को मिल चुका है गोल्ड मेडल, पढ़ें सारा तेंदुलकर की मां के करियर की कहानी

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre Opening Ceremony At Bandra-Kurla Complex - Source: Getty
सचिन तेंदुलकर अपनी पूरी फैमिली के साथ

Sachin Tendulkar wife Anjali Tendulkar life journey: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान नहीं है। सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में सचिन तेंदुलकर की अपनी एक अलग पहचान है। ऐसे ही नहीं उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

वहीं सचिन तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर राज करती हैं। वह सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। वहीं बेटा अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर अपने करियर के समय में गोल्ड मेडलिस्ट थीं। इसी कड़ी में आपको अंजलि तेंदुलकर के जीवन से जुडे कुछ किस्से बताएंगे।

गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुकी हैं अंजलि तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर का जन्म 10 नवम्बर 1967 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम आनंद मेहता था और वह एक बड़े उघोगपति थे। वहीं अंजलि तेंदुलकर की माता एनाबेल मेहता ब्रिटिश मूल की थीं। अंजलि तेंदुलकर अपने माता- पिता की इकलौती बेटी हैं। अंजलि का बचपन बिल्कुल राजकुमारी की तरह बीता।

वहीं अंजलि तेंदुलकर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। ग्रांट मेडिकल कालेज और मुंबई के सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। अंजलि तेंदुलकर को बाल रोग विशेषज्ञ में मुंंबई विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

बच्चों की परवरिश के लिए छोड़ा करियर

शादी के बाद बेटी सारा और बेटे अर्जुन की परवरिश अच्छे से हो इसलिए उन्होंने अपने करियर के बजाय परिवार को चुना। परिवार को लंबा समय देने के बाद 2019 में अंंजलि तेंदुलकर ने आत्म- संवर्धन की यात्रा शुरू की। उन्होंने यूके और मुंबई के सायन अस्पताल दोनों पाठ्यक्रमों और व्यवहारिक अनुभवों में भाग लिया।

ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

सचिन तेंदुलकर का प्यार पहली नजर वाला प्यार था। दरअसल दोनों की मुलाकात पहली बार 1990 में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी। अंजलि अपनी मां का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंची थीं तभी उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई थी। सचिन तेंदुलकर को देखते ही अंजलि को उनसे प्यार हो गया था। कुछ ही सालों बाद सन् 1995 में सचिन तेंदुुलकर और अंजलि तेंदुलकर विवाह के बंधन में बंध गए। मजे कि बात यह है कि जब सचिन तेंदुलकर की शादी हुई थी तब उनकी उम्र मात्र 22 वर्ष थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now