Sachin Tendulkar to get BCCI Lifetime Achievement: विश्व क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिन महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में एक से एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। उनके सम्मान के ताज में कई सारे हीरे जड़े हैं। जिसमें अब सचिन तेंदुलकर के नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज होने वाली है और उनके इस हीरे में एक नायाब हीरा जड़ने वाला है।
जी हां... भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को एक बहुत ही खास सम्मान मिलने जा रहा है। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ये पुरस्कार अपने देश के बोर्ड बीसीसीआई की तरफ से मिलने जा रहा है।
सचिन तेंदुलकर को मिलेगा सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने जीवन के 24 साल देने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेगी। रिकॉर्ड के शहंशाह सचिन को ये पुरस्कार बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह नमन के दौरान दिया जाएगा। सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सचिन तेंदुलकर से पहले भारत के कई खिलाड़ी सम्मानित हो चुके हैं।
भारत के लिए अब तक सीके नायडू लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में लाला अमरनाथ, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे, केएन प्रभु, हेमू अधिकारी, सुभाष गुप्ते, नवाब अली खान पटौदी, बीबी निंबालकर, चंदू बोर्डे, बिशन सिंह बेदी, एस वेंकटराघवन, ईरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चद्रशेखर, मोहिंदर अमरनाथ, सलीम दुर्रानी, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सैयद किरमानी, राजिंदर गोयल, पद्माकर शिवालकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, फारुख इंजीनियर और रवि शास्त्री को दिया गया है। अब लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम जुड़ने जा रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में बनाए 34 हजार से ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सचिन तेंदुलकर का अभूतपूर्व करियर रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने जीवन के 24 साल दिए हैं। 1989 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 तक अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 664 इंटरनेशनल मैचों में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 100 शतक जड़े तो वहीं 164 इंटरनेशनल फिफ्टी अपने नाम की। सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। इस ऐतिहासिक सफर के दौरान उन्होंने कई मुकाम हासिल किए जिसमें आज भी वो नंबर-1 पर बने हुए हैं।