सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वो सुनील गावस्कर और सर विवियन रिचर्ड्स के साथ खेलना पसंद करते

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम का 500वां टेस्ट है और इस मौके पर पुराने कप्तानों को बीसीसीआई ने सम्मानित भी किया। इसी मौके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो सुनील गावस्कर और सर विवियन रिचर्ड्स के साथ खेलना निश्चित तौर पर पसंद करते। द हिन्दू से बात करते हुए सचिन ने कहा," वो दोनों महान बल्लेबाज थे और मैं निश्चित तौर पर उनके साथ खेलना पसंद करता। वो मेरे लिए आदर्श थे।" गावस्कर ने इसके जवाब में कहा कि ये सचिन की अच्छाई है कि उन्होंने ऐसा कहा। भारत के 500 में से 200 यानी कि 40% टेस्ट खेलने वाले सचिन ने कहा कि ये उन सभी के लिए एक बहुत ही शानदार लम्हा है जिन्होंने देश के लिए मैच खेले हैं। सचिन ने कहा कि वो उस क्षण को कभी नहीं भुला सकते जब उन्हें 1989 में भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अपना डेब्यू किया था। उन्होंने ये भी कहा कि देश के लिए टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और आपको पांच दिन के क्रिकेट की अहमियत पता चलती है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैंने देश के लिए 40% टेस्ट मैच खेले हैं। सचिन ने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेला हो और उन्हें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उनकी तारीफ भी की है। सचिन ने कहा कि क्रिकेटरों ने अपनी मेहनत की बदौलत फैन्स के दिलों में जगह बनाई है। सचिन ने ये भी कहा कि 500वें टेस्ट के मौके पर उन्हें कई पुराने दोस्तों से मिलने का भी मौका मिला। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट खेलकर रिकॉर्ड 15,921 रन बनाये हैं। गौरतलब है कि तेंदुलकर के साथ इस मौके पर भारत के पूर्व कप्तानों में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, के. श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन को भी सम्मानित किया गया।