2000-01 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की सबसे यादगार टेस्ट सीरीज रही। सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम हार गई लेकिन दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने जीत लिया। दूसरे टेस्ट में इंडियन टीम ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए। फॉलोऑन खेलने के बावजूद भारत ने टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया। तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की। मैथ्यू हेडन के शानदार दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 391 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। 391 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी हुई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना पूरा अनुभव दिखाया और द्रविड़, लक्ष्मण के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। सचिन तेंदुलकर ने 126 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिससे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 391 रनों के जवाब में 501 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि मैच के हीरो हरभजन सिंह रहे लेकिन सचिन की उस यादगार पारी को भुलाया नहीं जा सकता है।