श्रीलंकाई खिलाड़ी सचित्रा सेनानाएके पर टी20 मैच के दौरान लगा जुर्माना

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानाएके को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी20 मैच में आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया है। सेनानाएके को मैच के दौरान आईसीसी के एक नियम 2.1.7 का उल्लंघन करते हुए दोषी पाया गया। जिसके बाद मैच रेफ़री जवागल श्रीनाथ ने उनकी मैच फ़ी का 30 प्रतिशत हिस्सा काट लिया। आईसीसी के इस नियम के अनुसार आप मैच के दौरान या मैच के खत्म होने के बाद किसी भी दूसरे खिलाड़ी से अभद्र व्यवहार नहीं कर सकते हैं। पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टी20 के दौरान श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर सेनानायके को इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया। बात ऑस्ट्रेलियाई पारी की पांचवी ओवर की है जब बल्लेबाज़ी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर को सेनानायके ने आउट करने के बाद जश्न कुछ ग़लत अंदाज़ में मनाया। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को सेनानायके का ये व्यवहार क्रिकेट के लिहाज़ से सही नहीं लगा और उन्होंने फील्ड अम्पायरों से मशवरा करने के बाद इस श्रीलंकाई गेंदबाज़ पर 30 प्रतिशत मैच फ़ी का जुर्माना लगा दिया। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दो टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से करारी मात दी। एक टी20 मैच में श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार थी। श्रीलंक के दिग्गज बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान की ये आखिरी अंतर्रष्ट्रीय सीरीज़ है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में जो हुआ वो समर्थकों के लिए एक बड़ा रोमांच रहा। वनडे टीम से बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल की इस मैच में वापसी हुई, पर वापसी के बाद मैक्सवेल ने इस मैच में जो कारनामा किया वो एक लम्बे अरसे तक क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया पर उसके बाद जो हुआ वो शायद ही कभी देखने को मिलता है। सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना पहला टी20 शतक जड़ दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम भी बन गई। ग्लेन मैक्सवेल की इस तूफानी पारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ा कर रख दिया। मैक्सवेल इस मैच में 145 रन बनाकर नाबाद रहे। इस सीरीज़ का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को प्रेमदासा, कॉलोम्बो में खेला जायेगा। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी वहीँ दूसरी और अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे तिलकरत्ने दिलशान अपनी टीम को जीत दिलाकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर करना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor