सईद अजमल करेंगे कायद-ए-आजम ट्रॉफी से मैदान पर वापसी

Rahul

पाकिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने एक बार फिर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आने का मन बनाया है। सईद अजमल को पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी में फैसलाबाद रीजन के लिए चुना गया है। अजमल ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच साल 2015 में खेला था।

39 वर्षीय अजमल ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में खेला था। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें साल 2014 में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण उनके अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर रोक लगा दी और उन्हें अपने एक्शन को सही करने के लिए आगाह किया। एक्शन के साथ सईद अजमल उस समय अपने खराब प्रदर्शन के कारण भी टीम से बाहर रहे। पाकिस्तान सुपर लीग 2016 में उन्होंने वापसी की लेकिन औसतन प्रदर्शन के कारण भी अनुभवी गेंदबाज होते हुए, उन्हें इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम में जगह नहीं मिली।

सईद अजमल कायद-ए-आजम ट्रॉफी के जरीये क्रिकेट में वापस आ रहे हैं। कायद-ए-आजम ट्रॉफी पाकिस्तान का घरेलू टूर्नामेंट है, जहाँ अलग अलग क्षेत्र से 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें 8 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के अनुसार ख़रीदा गया बाकि 12 खिलाड़ियों में 2 नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई और बचे हुए 10 खिलाड़ियों को उनके घरेलू प्रदर्शन के जरिए टीम में शामिल किया गया।

सईद अजमल की घरेलू टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट दोबारा खेलते हुए नजर आयेंगे लेकिन पाकिस्तान टीम में फिर से जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा। घरेलू स्तर पर उनका प्रदर्शन ही उन्हें फिर से पाकिस्तान टीम में खेलने का मौका दे सकता है।