भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में सुरक्षा को सबसे अहम माना है। अजिंक्य रहाणे का कहना है कि आईपीएल में परिवार को जाने की अनुमति देने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखना काफी अहम चीज है। अजिंक्य रहाणे ने अपने परिवार को भी इस स्थिति में यूएई नहीं ले जाने के बारे में कहा है।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में ही मैं अपने परिवार को आईपीएल के लिए यूएई लेकर जाना पसंद करूँगा। कोरोना वायरस के कारण उन्हें अपनी और खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में ही सोचना होगा। अजिंक्य रहाणे कोरोना वायरस के समय परिवार को लेकर यूएई जाने के पक्ष में बिलकुल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्रेनिंग कैम्प यूएई में हो सकता है
अजिंक्य रहाणे ने स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि स्वास्थ्य पहले है और खेल बाद में है। सभी अपने परिवार को आईपीएल में लेकर जाना चाहते हैं लेकिन सामान्य स्थिति में ही ऐसा होना चाहिए। कोरोना वायरस की स्थिति देखते हुए बच्चों और पत्नी को साथ में लाना ठीक नहीं है। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि इस समय सुरक्षा सबसे अहम चीज है।
गौरतलब है कि आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण मार्च में अप्रैल 15 तक के लिए स्थगित किया गया था। इसके बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। भारत में आईपीएल के लिए अभी स्थिति कठिन है इसलिए बीसीसीआई ने यूएई को एक उचित विकल्प के रूप में देखा। हालांकि वहां भी कोरोना वायरस पूरी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन काफी हद तक इसे नियंत्रण में देखा जा सकता है।
बीसीसीआई को आईपीएल के लिए कई चीजें देखनी है, रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कई फैसले लेने की सम्भावना नजर आ रही है। यूएई क्रिकेट बोर्ड ने तीस फीसदी से पचास फीसदी दर्शकों को मैदान पर लाने की योजना के बारे में बताया है।