Ishan Kishan & Sai Sudarshan in Ranji Trophy: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी का रोमांच जारी है। शुक्रवार से एलिट स्टेज के दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हुए। जहां पहले दिन कईं खिलाड़ियों ने जबरदस्त जलवा दिखाया। पहले दिन के खेल में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ईशान किशन ने बेहतरीन शतक लगाया। तो वहीं तमिलनाडू के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी कमाल करते हुए दोहरा शतक अपने नाम किया।
एलिट स्टेज के मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने रेलवे के खिलाफ शानदार 101 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कमाल की लय दिखायी। तो वहीं तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक ठोका और वह 202 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों को टीम इंडिया के लिए खेलने का इंतजार है। ऐसे में इस प्रदर्शन से साईं ने जहां टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है और किशन ने वापसी का दावा भी ठोका है।
ईशान किशन ने रेलवे के गेंदबाजों की लगाई क्लास
टीम इंडिया से पिछले काफी समय से दूर प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस रणजी सीजन में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। अहमदाबाद में एलीट स्टेज के ग्रुप-डी में झारखंड और रेलवे के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन झारखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। जिसमें कप्तान ईशान किशन ने 158 गेंद में 13 चौके और 2 छक्को से 101 रन की पारी खेली। तो वहीं विराट सिंह ने भी 187 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 103 रन बनाए।
साई सुदर्शन का डबल धमाका
वहीं दूसरी तरफ एलिट ग्रुप-डी के अन्य मैच में तमिलनाडू और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन तमिलनाडु के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। टीम के लिए साई सुदर्शन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन दोहरा शतक जड़ दिया। वो दिन का खेल खत्म होने तक 259 गेंद में 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 202 रन के स्कोर पर डटे हुए हैं, तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर 96 रन के स्कोर पर उनका साथ दे रहे हैं। तमिलनाडु ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 379 रन का स्कोर बना लिया है।