गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा की युवा बल्लेबाज ने की जमकर तारीफ, बताया बेहतरीन इंसान 

आशीष नेहरा ने बतौर हेड कोच पिछले सीजन ट्रॉफी जीती थी
आशीष नेहरा ने बतौर हेड कोच पिछले सीजन ट्रॉफी जीती थी

आईपीएल (IPL) 2022 में काफी कुछ अलग देखने को मिला था। दो नई टीमों के आने से दर्शकों में काफी उत्साह भी था और हमें कुछ नई जोड़ियां भी देखने को मिली थी, जिसमें एक जोड़ी कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की भी थी। इन दोनों ने अपने तालमेल से गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आशीष नेहरा की तारीफ की और कहा कि पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीतने के लिए उन्हें काफी ज्यादा श्रेय का हक़दार बताया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज के मुताबिक आशीष नेहरा काफी बेहतरीन इंसान हैं और वो सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं। उनके मुताबिक हेड कोच के सकारात्मक रवैये का टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव है।

Cricket.com से खास बातचीत में साई सुदर्शन ने कहा,

वह (आशीष नेहरा) सर्वश्रेष्ठ इंसानों में से एक हैं जिन्हें मैंने अब तक देखा है। यहां तक कि एक ग्राउंड्समैन से लेकर हार्दिक (पांड्या) भाई को भी उतना ही महत्व देते हैं। वह हर किसी को विशेष और वैलुएबल महसूस कराते हैं। अगर आप नेहरा सर को जानते हैं, तो उन्होंने आपको वह भावना और जीवन में कुछ विशेष क्षण भी दिए होंगे। यह उनका चरित्र है, वह बहुत शांत हैं। मैं गुजरात की सफलता का श्रेय कोच के रूप में उनके रवैये को दूंगा। वह किरदार निश्चित रूप से ग्रुप के माध्यम से आया है।

IPL से भी महंगे दाम में TNPL में बिके साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को आईपीएल 2022 के पहले हुए ऑक्शन में महज 20 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं, तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के लिए आयोजित हुए ऑक्शन में उन्हें 21 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि मिली, जो आईपीएल ऑक्शन में उन्हें मिली धनराशि से ज्यादा है। उन्हें लाइका कोवई किंग्स ने दो दिवसीय ऑक्शन के पहले दिन खरीदा।

Quick Links