Sai Sudharsan Surgery: टीम इंडिया के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने हाल ही में लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। सर्जरी के सफल होने के बाद सुदर्शन ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। बता दने कि 23 वर्षीय सुदर्शन ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर लिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में त्रिपुरा के खिलाफ एक मुकाबला खेलने के बाद वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में चले गए थे।
साई सुदर्शन ने सपोर्ट के लिए GT और BCCI का कहा धन्यवाद
सुदर्शन ने सर्जरी करवाने के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'कुछ ही समय में मजबूत होकर वापसी करूंगा। मेडिकल टीम और बीसीसीआई को उनके प्रयासों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टाइटंस परिवार, आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'
सर्जरी से पहले, सुदर्शन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए टीम का हिस्सा थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए, सुदर्शन ने सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाकर प्रभावित किया था। उनकी इस पारी के बाद लग रहा था कि पर्थ टेस्ट में शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें ही मोका मिलेगा। हालांकि, चयनकर्ताओं ने अंत में पहले टेस्ट में नंबर 3 स्थान के लिए देवदत्त पडिक्कल को चुना था। पडिक्कल टीम मैनेजमेंट द्वारा जताए गए भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए थे और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।
सुदर्शन की सर्जरी उनके उम्दा करियर में एक छोटे से विराम की तरह है और मजबूत वापसी के लिए उनका दृढ़ संकल्प मैदान पर जल्द वापसी का संकेत देता है। भारतीय क्रिकेट के फैंस और गुजरात टाइटंस के समर्थक इस प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज को जल्द ही एक्शन में वापस देखने के लिए उत्सुक हैं। GT ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। IPL 2024 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा था।
उन्होंने 12 मुकाबलों में 47.90 की औसत से 527 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने अपने इस मैच विनर प्लेयर को आगामी सीजन के लिए भी बरकरार रखा है। गुजरात के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि IPL 2025 में भी साई सुदर्शन जोरदार प्रदर्शन करेंगे।